कुल्थीना गांव में पानी का हाहाकार:
कुल्थीना गांव में पानी का हाहाकार: बूंद-बूंद को तरसे ग्रामीण, 5 किलोमीटर दूर से ला रहे पानी
हिमाचल प्रदेश के कुल्थीना गांव में पानी की विकराल समस्या ने ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि महिलाएं और पुरुष बोतल-बर्तन लेकर 5 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। भीषण गर्मी और सूखे नलों ने गांव के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने पर मजबूर कर दिया है।
पानी की इस गंभीर समस्या को लेकर गांव के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से न लेकर मज़ाक में टाल रहे हैं, जबकि गांव के हालात ऐसे हैं कि लोग खुद तो दूर, पशुओं को भी पानी पिलाना मुश्किल हो गया है।
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता ने बातचीत में स्वीकार किया कि गांव में वाकई जल संकट है और इस स्थिति के लिए ठेकेदार की लापरवाही जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी बताया कि पाइपलाइन भेजी जा चुकी है और जल्द ही पानी की समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है।
ग्रामीणों की मांग है कि वादों की जगह अब ज़मीनी स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि उन्हें पीने के पानी के लिए दर-दर न भटकना पड़े।