गूगल का बड़ा एक्शन!
आज से पहले आप भी कर लें ये काम
Gmail के इन खातों को हटा रहा है गूगल,
मौजूदा समय में हर चीज सर्च करने के लिए गूगल इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब गूगल ने बड़ा फैसला ले लिया है दरअसल पिछले काफी समय से जीमेल खाते को एक्टिव रखने के लिए गूगल की ओर से सलाह दी जा रही है, लेकिन अगर आपने उनकी ये बात नहीं मानी है तो 20 सितंबर को आपका भी गूगल का जीमेल अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
(At present Google is used to search everything but now Google has taken a big decision.
For a long time, Google has been advising to keep your Gmail account active, but if you have not followed their advice, then on September 20, your Google Gmail account will also be closed)
Gogal की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। कंपनी जल्द ही कुछ जीमेल अकाउंट को बंद करने जा रही है। जी हां, पिछले काफी समय से लोगों को जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करने और उन्हें एक्टिव रखने के लिए कंपनी की ओर से लगातार अलर्ट किया जा रहा था,
(A big decision has been taken by Gogal. The company is going to close some Gmail accounts soon. Yes, for a long time, people were being continuously alerted by the company to use Gmail accounts and keep them active.)
लेकिन अब दो दिनों में कंपनी द्वारा इनएक्टिव जीमेल खाते को बंद कर दिया जाएगा। आइए जानते है कि कैसे आप अपने जीमेल अकाउंट को बंद होने से बचा सकते हैं और किस वजह से गूगल द्वारा इनएक्टिव जीमेल अकाउंट को बंद करने का फैसला लिया गया है?
आज से बंद होंगे कई जीमेल अकाउंट!
गूगल की ओर से 20 सितंबर 2024 से कई जीमेल खाते को बंद किया जाएगा। दरअसल, कंपनी लगातार यूजर्स से कह रही है कि वो अपने जीमेल खाते को एक्टिव रखें, लेकिन जिन लोगों ने जीमेल अकाउंट को एक्टिव नहीं रखा है वो Gmail ID बंद कर दी जाएगी। अगर आपको लगता है कि आपका भी जीमेल अकाउंट बंद हो सकता है तो आप कुछ टिप्स की मदद से गूगल अकाउंट को बंद होने से बचा सकते हैं।
बंद होने से कैसे बचाएं जीमेल अकाउंट?
जीमेल अकाउंट को लॉगिन करें और आए मेल को पढ़ें या मेल सेंड करें।
Google Photos पर फोटो को सेव करने के लिए शेयर करें।
इसके लिए जीमेल अकाउंट से Google Photos में साइन इन करना होगा।
जीमेल अकाउंट से लॉगिन कर यूट्यूब का भी इस्तेमाल करें।
Google Search Engine पर कोई जानकारी सर्च करके भी खुद को एक्टिव दिखा सकते हैं।
इन सभी तरीकों से आप अपना जीमेल अकाउंट एक्टिव रख सकते हैं, जिससे जानकारी हो सकेगी कि आप अभी भी गूगल की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
क्यों बंद किए जा रहे हैं जीमेल खाते?
गूगल की ओर से सर्वर स्पेस को खाली करने के लिए ऐसा कदम उठाया जा रहा है। ऐसे लोग जो जीमेल या गूगल ड्राइव जैसी सुविधाओं का यूज नहीं कर रहे हैं और लंबे समय से एक्टिव भी नहीं रहे हैं, उन यूजर्स के जीमेल अकाउंट को बंद किया जा रहा है। गूगल का खास ध्यान उन्हीं यूजर्स पर हैं जो उनकी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं और नियमित रूप से गूगल अकाउंट का इस्तेमाल भी करते हैं।