NationalPoliticsSportsUncategorized

ग्रामीणों की प्यास बुझाने आगे आए असगर अली, जल विभाग ने कुछ घंटों में शुरू किया काम

ग्रामीणों की प्यास बुझाने आगे आए असगर अली, जल विभाग ने कुछ घंटों में शुरू किया काम

पानी की पुकार पर जागा प्रशासन, कांग्रेस नेता असगर अली की पहल से फूलपुर में शुरू हुआ बोरवेल कार्य

भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत से जूझ रही फूलपुर पंचायत के लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। मीडिया में खबर प्रकाशित होते ही जल शक्ति विभाग हरकत में आया और कुछ ही घंटों में बोरवेल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

वार्ड नंबर-5 में पानी की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों की आवाज जब मीडिया के माध्यम से उठाई गई, तो जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार ठाकुर स्वयं मौके पर पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस नेता असगर अली भी मौजूद रहे। दोनों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।

इसका असर इतना तेज़ रहा कि कुछ ही घंटों में विभाग की टीम बोरवेल की मशीनरी लेकर गांव पहुंच गई और तत्काल काम शुरू कर दिया गया। इससे गांव में दशकों से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान होने की उम्मीद जगी है।

“आज असली आज़ादी का एहसास हुआ”

गांव के बुजुर्गों और महिलाओं के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दी। गांव के उपप्रधान ने भावुक होकर कहा,
“देश तो 1947 में आज़ाद हुआ था, लेकिन हमारी पंचायत का असली विकास अब हुआ है। दशकों से हमें तीन किलोमीटर दूर गिरी नदी से पानी लाना पड़ता था। अब ये पीड़ा खत्म होने जा रही है।”

उन्होंने बताया कि वर्षों से सरकारी प्रतिनिधि आते रहे, वादे होते रहे, पर समाधान नहीं मिला। इस बार मीडिया की सक्रियता और विभाग की तत्परता से वास्तविक बदलाव नजर आया है।

ग्रामीणों ने जताया आभार

गांववासियों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए जल शक्ति विभाग, कांग्रेस नेता असगर अली और विशेष रूप से मीडिया का आभार जताया। उनका कहना है कि यदि इसी तरह प्रशासन और मीडिया मिलकर काम करें, तो ग्रामीण क्षेत्रों की कई समस्याएं जड़ से समाप्त हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *