चार दशकों बाद जल संकट से मिली मुक्ति, शिवपुर पंचायत के वार्ड-1 में बोरवेल कार्य शुरू
चार दशकों बाद जल संकट से मिली मुक्ति, शिवपुर पंचायत के वार्ड-1 में बोरवेल कार्य शुरू
शिवपुर पंचायत के वार्ड नंबर-1 के निवासियों के चेहरों पर वर्षों बाद मुस्कान लौट आई है। करीब 40 वर्षों से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीणों के लिए आखिरकार राहत का क्षण आ गया है। कांग्रेस नेता असगर अली के प्रयासों और जल शक्ति विभाग की तत्परता से वार्ड में बोरवेल की स्थापना का कार्य विधिवत रूप से आरंभ कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि दशकों से न तो पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध था और न ही सिंचाई की कोई सुविधा। महिलाओं को प्रतिदिन दो से तीन किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था। गर्मी के मौसम में यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेती थी।
लेकिन हाल ही में जब ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा कांग्रेस नेता असगर अली के सामने रखी, तो उन्होंने तत्काल इस समस्या को प्राथमिकता दी। असगर अली ने जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से संपर्क कर वार्ड में बोरवेल खुदाई की प्रक्रिया शुरू करवाई।
बोरवेल की शुरुआत से पूर्व पूजा-अर्चना की गई, जिसमें गांव की महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस पहल से वार्ड के 20 से अधिक परिवारों को अब नियमित जल आपूर्ति मिलने की उम्मीद है। ग्रामीणों का कहना है कि असगर अली ने जो काम किया है, वह पिछले कई दशकों में कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं कर सका।
असगर अली ने कहा, “जल ही जीवन है। इस मूलभूत समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। मैं वचन देता हूं कि गांव के हर कोने तक पानी पहुंचेगा।”
ग्रामीणों ने इस पहल पर खुशी और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों बाद उन्हें सच्चे मायनों में विकास का एहसास हुआ है।