नाहन में तीन दिवसीय ट्रेड एक्सपो मेले का शुभारंभ,

 

लोकेशन: नाहन

नाहन में तीन दिवसीय ट्रेड एक्सपो मेले का शुभारंभ,

मंत्री ने किया हिमाचल प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड एक्सपो मेले का शुभारंभ,
मेले में सूक्ष्म लघु उद्योगों व महिलाओं के बने उत्पादों की लगी प्रदर्शनी,
आयोजन के लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय का जताया आभार।

एंकर: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में 3 दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड एक्सपो मेले उद्घाटन किया इस दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की विशेष रूप से मौजूद रहे। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की खरीद व विपणन सहायता योजना के अंतर्गत इस ट्रेड मेले का आयोजन किया जा रहा है।

वीओ 1 मीडिया से बात करते हुए मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि ट्रेड एक्स्पो मेले के दौरान से 80 से अधिक स्टॉल यहां पर लगाए गए हैं जिसका मकसद है विलेज कॉटेज इंडस्ट्री व स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं जो उत्पादन तैयार कर रही है उनको एक्सपो के माध्यम से मार्केट मिले।

उन्होंने कहा कि इस तरह के एक्सपो मेले का आयोजन न केवल हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसमें सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों द्वारा और छोटे स्तर पर महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा जो उत्पाद तैयार किए जाने वाले उत्पादों को कैसे बढ़ावा मिल सके इसके लिए एक्सपो मेला एक बहुत अच्छा माध्यम है।

उन्होंने मेले के आयोजन के लिए सूक्ष्म एवं लघु मंत्रालय का आभार जताया और उम्मीद जताई कि जो लोग यहां पर पहुंचेंगे एक तरफ जहां उन्हें विभिन्न प्रकार के उत्पाद खरीदने को मिलेंगे वही उत्पादों को तैयार करने वाले सूक्ष्म व लघु उद्योगों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

बाईट: हर्षवर्धन चौहान उद्योग मंत्री हिमाचल सरकार