पंचायत प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने DC को दी शिकायत….
रास्त पंचायत में हुई धांधलियों को लेकर जांच की उठाई मांग
पंचायत में भ्रष्टाचार के मामले लगातार उठते हैं और कहीं मामलों पर प्रधान सस्पेंड भी हो चुके हैं ऐसा ही ताजा मामला शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है जहां पर कई लोगों ने पंचायत द्वारा किए गए धांधलियों को लेकर उपायुक्त महोदय को शिकायत दी है और तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है
मामला ग्राम पंचायत रास्त का है जहां के रतन सिंह, राजेंद्र सिंह, लाइक राम, दिनेश कुमार, मोहन सिंह, और मंगत शर्मा आदि लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है कि पंचायत प्रधान द्वारा की विकास कार्यों में कई धांधलियों मचाई है। सरकार के कई योजना का दुरुपयोग किया है पंचायत प्रधान विकास कार्य के लिए बनाए जाते हैं ना के धांधलियों करने के लिए।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि इस संबंध में ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारी भी प्रधान के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को बचाने के में जुटे है
ग्रामीणों ने मीडिया को शिकायत पत्र देकर बताया कि उपयुक्त महोदय से यही मांग की है कि मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
कुल मिलाकर DC सिरमौर को शिकायत के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई होती है यह विभाग के कर्मचारी लीपापोती का काम करते हैं।