पांवटा साहिब श्री वामन भगवान द्वादशी महोत्सव को लेकर दुल्हन की तरह सज रहा पांवटा बाजार
कल यमुना घाट पर होगा भव्य आयोजन
पांवटा साहिब (सिरमौर)। श्री सनातन धर्म सभा पांवटा द्वारा गीता भवन मंदिर में श्री वामन भगवान द्वादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसको लेकर आज पूरे बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है रात को आज नगर कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा।
मीडिया के कैमरे ऑन होते ही श्री सनातन धर्म सभा पांवटा के सदस्यों ने बताया कि श्री वामन भगवान द्वादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।14 सितंबर को गीता भवन मंदिर मुख्य बाजार पांवटा साहिब में वामन द्वादशी व एकादशी के उपलक्ष्य में रात्रि 8:00 बजे संकीर्तन व भंडारे का आयोजन होगा। रविवार, 15 सितंबर को शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इसमें सभी देव पालकियां शिव मंदिर बद्रीपुर पहुंचेगी। दोपहर 1:30 बजे से शोभायात्रा बद्रीपुर शिव मंदिर से शुरू होकर अग्रसेन चौक, विश्वकर्मा चौक गीता भवन से होती हुई मुख्य बाजार से श्री राधाकृष्ण हनुमान मंदिर यमुनाघाट तक पहुंचेगी।
इसमें श्री ठाकुर जी के पालनों का नौका विहार होगा। मां यमुना की भव्य महाआरती व आतिशबाजी होगी। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा।