मां भगवती के चरणों में नतमस्तक हुए इरशाद मलिक, राजबान में जागरण व भंडारे में हुए शामिल
राजबान (सिरमौर):
आदर्श कॉलोनी, राजबान में मां भगवती के विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस धार्मिक आयोजन में विशेष रूप से जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरशाद मलिक ने शिरकत की।
इस अवसर पर इरशाद मलिक ने मां शेरावाली की ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक सौभाग्य की बात है कि कुछ ही दिन पूर्व वे पवित्र हज यात्रा से लौटे हैं और अब उन्हें मां भगवती की सेवा में ज्योत जलाने का अवसर मिला है।
उन्होंने कहा, “हज यात्रा एक आत्मिक अनुभव था, और अब मां भगवती के चरणों में उपस्थित होकर मन को एक अलग ही शांति और ऊर्जा मिली है। यह धर्मों का संगम और भारतीय संस्कृति की एक अनूठी मिसाल है, जहां आस्था का कोई बंधन नहीं होता।”
जागरण में स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण मां के भजनों से भक्तिमय हो गया। विभिन्न भजन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष श्रद्धा और सेवा की भावना के साथ किया जाता है और इसका उद्देश्य समाज में समरसता और आध्यात्मिकता का प्रसार करना है।