मुस्लिम समुदायक ने एसडीएम पांवटा को दिया ज्ञापन,रखी यह माँगे

मुस्लिम समुदायक ने एसडीएम पांवटा को दिया ज्ञापन,रखी यह माँगे

 

हिंदू संगठनों द्वारा पांवटा साहिब में प्रदर्शन के
दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ की गई आपत्ति जनक नारेबाजी की सूचना वा दोषियों केविरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन |

एक प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल वा हिंदू जागरण मंच के लोगो द्वारा बहुत ही आपत्ति जनक नारे लगाए गए हैं। जैसे कि -‘मुल्ले – कटवे नहीं चलेंगे “” ना मुल्ले का ना काजी का, ये देश है शिवाजी का” देश के गद्दारों को, जूते मारो सालों को ” प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों के लोगों वा पदाधिकारियों ने जान बूझ कर जामा मस्जिद

पांवटा साहिब के गेट के सामने बहुत देर तक रुक कर अभद्र नारेबाजी वा उकसाने वाले नारे लगाते रहे। जो की बहुत ही आपत्ति जनक है। आप से निवेदन है कि बजरंग दल वा हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज कर के कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये।ताकि भविष्य में ऐसी घिनौनी और गैर कानूनी हरकतों की पुनरावृत्ति ना हो सके।

बाइट मुस्लिम सामुदायिक