NationalPoliticsUncategorized

सिरमौर की महिलाओं ने उठाई आवाज़: शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में सुधार की मांग

सिरमौर की महिलाओं ने उठाई आवाज़: शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में सुधार की मांग, NTT डिप्लोमा धारकों के लिए उम्र सीमा में छूट की अपील

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले की सैकड़ों महिलाओं ने हाल ही में संगठित होकर सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचाई। उन्होंने एक मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और महिला सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सिरमौर महिला संगठन की अध्यक्ष रीता शर्मा और सचिव लक्ष्मी पुंडीर ने किया।

महिलाओं ने विशेष रूप से नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) डिप्लोमा धारकों की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि कई महिलाएं वर्षों पहले NTT डिप्लोमा कर चुकी हैं, लेकिन समय पर सरकारी भर्तियां न होने के कारण अब वे आयु सीमा पार कर चुकी हैं। ऐसे में या तो उन्हें उम्र सीमा में विशेष छूट दी जाए या फिर उनके लिए एक अलग विशेष भर्ती अभियान चलाया जाए।

संगठन की अध्यक्ष रीता शर्मा ने कहा, “महिलाओं को सिर्फ आश्वासन नहीं, अब ठोस परिणाम चाहिए। हम शिक्षा और रोजगार जैसे बुनियादी अधिकारों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे।” सचिव लक्ष्मी पुंडीर ने भी दोहराया कि यह सिर्फ NTT धारकों का मुद्दा नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण से जुड़ा व्यापक सवाल है।

यह कोई पहली बार नहीं है जब सिरमौर की महिलाओं ने संगठित तरीके से अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखी हैं। अतीत में भी महिलाओं ने स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, ग्रामीण शिक्षा की स्थिति और बढ़ती बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर आवाज़ बुलंद की है।

मंत्री ने ज्ञापन स्वीकारते हुए महिलाओं की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है और कहा है कि सरकार महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में और प्रभावी कदम उठाएगी।

अब देखना यह होगा कि यह आश्वासन केवल शब्दों तक सीमित रहता है या धरातल पर भी इसके परिणाम दिखाई देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *