*आंज भोज के अविनाश बने सेना में लेफ्टिनेंट, कड़ी ट्रेनिंग के कारण बहन की शादी में नहीं हो सके थे शामिल*
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के आंज भोज के सुनाेग गांव के अविनाश चौहान ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अविनाश ने चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में 49 हफ्तों की कठिन ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी कर यह मुकाम हासिल किया।
*अविनाश चौहान ने वर्ष 2023 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित* संयुक्त रक्षा सेवा (CDS-1) परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। अप्रैल 2023 में आयोजित इस परीक्षा में उनका चयन हुआ और 24 जनवरी 2024 को मेरिट लिस्ट में उनका नाम घोषित किया गया। इसके बाद अप्रैल 2024 में उन्हें ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई भेजा गया, जहां उन्होंने कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया।
*शिक्षा और प्रारंभिक जीवन:*
अविनाश ने अपनी स्कूली शिक्षा पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने डीएवी कॉलेज, सेक्टर-10, चंडीगढ़ से बी.एस.सी (नॉन-मेडिकल) की पढ़ाई की। उच्च शिक्षा के लिए वे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला गए, जहां से उन्होंने वर्ष 2023 में पर्यावरण विज्ञान में एम.एस.सी की डिग्री प्राप्त की।
*अविनाश को सेना में अधिकारी बनने के लिए कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरना* पड़ा। उन्होंने 5 दिवसीय सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू को सफलता पूर्वक पास किया, जिसके बाद उनका अंतिम चयन हुआ।
*बहन की शादी में नहीं हो सके थे शामिल:*
अविनाश चौहान की बहन की शादी उनकी ट्रेनिंग के दौरान हुई थी, लेकिन कठोर प्रशिक्षण और अनुशासन के कारण वे इस पारिवारिक खुशी में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, उनकी इस उपलब्धि से पूरा परिवार, गांव और क्षेत्र खुशी मना रहा है।
*परिवार और क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास:*
अविनाश के पिता केहर सिंह चौहान ने कहा कि वे बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम सबसे पहले कुल देवता को नमन करते हैं, फिर बेटे की मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद और परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों, शिक्षकों और ग्रामीणों का धन्यवाद करते हैं, जिनका सहयोग और आशीर्वाद अविनाश को मिला।”
*उनकी इस सफलता पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां दीं और उनके* उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अविनाश चौहान की यह सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।