इनर व्हील क्लब ने आंगनवाड़ी केंद्र को शिक्षण सामग्री भेंट कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

इनर व्हील क्लब ने आंगनवाड़ी केंद्र को शिक्षण सामग्री भेंट कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

इनर व्हील क्लब ने समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए वार्ड नंबर 5 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में ब्लैकबोर्ड और अन्य शैक्षणिक उपयोगी सामग्री भेंट की। इस पहल का उद्देश्य केंद्र में पढ़ने वाले छोटे बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाना है, जिससे वे अच्छे माहौल में ज्ञान अर्जित कर सकें।

इनर व्हील क्लब के द्वारा आंगनवाड़ी वार्ड नंबर 5 में ब्लैक बोर्ड एवं अन्य कार्य उपयोग सामग्री भेंट की गई। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रितु गुप्ता, सुनीता शर्मा, अंजू वर्मा, ममता गुप्ता, शैली अग्रवाल एवं शिवानी वर्मा शामिल रहीं।

क्लब की सदस्यों ने कहा कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना और जरूरतमंद बच्चों को सहायता प्रदान करना उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यों को सराहा और बच्चों को प्रोत्साहित किया।

आंगनवाड़ी केंद्र की संचालिका एवं स्थानीय लोगों ने इनर व्हील क्लब के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और इसे एक सराहनीय कदम बताया। इस अवसर पर बच्चों ने भी हर्ष और उत्साह के साथ इस नई सामग्री का स्वागत किया।