उद्योग मंत्री के क़रीबी ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

पार्टी के लिए तन मन धन से सेवा करने वाले आज क्यों व्यस्तता की बात कर रहे हैं

 

उद्योग मंत्री के क़रीबी ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

 

क्या सुनील चौहान सच में व्यस्त है कि अंदर खाते कुछ और है सवाल

 

 

जिला सिरमौर में सोशल मीडिया के इंचार्ज व हर्षवर्धन चौहान के काफी करीबी माने जाने सुनील चौहान ने आज अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने व्यस्त होने का कारण बताया है लेकिन सवाल यह है कि पार्टी की दिन-रात सेवा करने वाले सुनील चौहान क्या पार्टी के लिए 2 मिनट भी नहीं निकाल पा रहे हैं या फिर इनके व्यवस्था के पीछे कोई और बड़ा कारण है हालांकि सवाल बहुत है लेकिन जबाब कुछ नहीं।

 

इस्तीफा देने पर जनता के सवाल

 

सवाल नंबर 1 उद्योग मंत्री से नाराज चल रहे हैं सुनील चौहान

 

2 कार्यकर्ताओं की अनदेखी की वजह से नाराज है कई कार्यकर्ता

 

3 हर्षवर्धन चौहान के सबसे करीबी ने आज पार्टी के पदों से क्यों दिया इस्तीफा

 

4 क्या सुनील चौहान सच में व्यस्त है या कोई कारण और है

 

5 सूत्र क्या हर्षवर्धन से नाराज चल रहे हैं सुनील चौहान

 

6 क्या आने वाले समय में और कई लोग पार्टी को अलविदा करने वाले

 

7 मंत्री बनने के बाद क्या कार्यकर्ताओं की हो रही अन्देखी।

 

 

वही आज उन्होंने प्रेस बयान जारी किया जिसमें उन्होंने जानकारियां दी की आप सभी को मेरा नमस्कार ,अपने व्यस्तता के कारण पार्टी को समय न दे पाना किसी भी बैठक में भाग न ले पाने के कारण में शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव ,मीडिया प्रभारी व सोशल मीडिया प्रभारी ,किसान कांग्रेस के सभी पदों से त्याग पत्र दे रहा हूँ ,माननीय शिलाई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय सीता राम शर्मा जी से निवदेन है मेरा त्याग पत्र मंजूर करें ,आप लोगो के साथ काफी कुछ सीखने को मिला, में चाहता हूँ की आप और लोगो को भी मौका दे जो रात दिन अच्छा काम कर रहे है ,मैंने निस्वार्थ भाव से NSUI ,युवा कांग्रेस ,सीनियर कांग्रेस के विभिन्न पदों पर काम करके पार्टी को मजबूत किया है ,अगर समय मिलेगा तो आगे भी कार्यकर्ता बनकर काम करूँगा

आप सभी का मुझे बहुत सहयोग और प्यार मिला

अगर जाने अनजाने में मुझसे कोई गलती हुई है उसके लिए में आप सभी शिलाई कांग्रेस से क्षमा प्राथी हूँ

 

शिलाई कांग्रेस पार्टी को भविष्य के लिए मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं

धन्यवाद