गुरु की नगरी पांवटा साहिब में मनाया जा रहा है बन्दी छोड़ दिवस

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में मनाया जा रहा है बन्दी छोड़ दिवस

कीर्तन व ढाडी दरबार का आयोजन

देश के अलग अलग राज्यों से भारी संख्या में दर्शन करने पहुंचती है सँगते

बन्दी छोड़ दिवस पर देसी घी से की जाती है दीपमाला

आज के दिन सिखों के छठे गुरु हरगोबिन्द साहिब महाराज ने ग्वालियर के किले से छुड़वाया था बन्दी राजाओं को

जिला सिरमौर की गुर की नगरी गुरुद्वारा पांवटा साहिब में आज बंदी छोड़ दिवस बड़ी श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है । यहां ऐतिहासिक गुरुद्वारा में देश के अलग-अलग राज्यों से संगतें भारी संख्या में नतमस्तक होने पहुंच रही है।

 

 

 

आज दीपावली एवं बंदी छोड़ दिवस के मौके पर यहां शीश नवाने को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह रहता है। तो दूसरी और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।

 

 

 

गुरुद्वारा पांवटा साहिब पहुंचे देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालुओं ने बताया कि आज यहां दीपावली एवं बंदी छोड़ दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है वह पिछले कई सालों से लगातार बंदी छोड़ दिवस के मौके पर गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने पहुंचते हैं । यहां गुरु गोबिंद सिंह महाराज का पवन स्थान है जहां गुरु गोबिंद सिंह महाराज ने साढे चार साल अपने जीवन के व्यतीत किए हैं।

बाइट :- श्रद्धालु
बाइट :- श्रद्धालु
बाइट :- श्रद्धालु
बाइट :- श्रद्धालु

वीओ :- उधर मीडिया से रूबरू हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने बताया कि आज के दिन सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह महाराज ग्वालियर के किले से बंदी राजाओं को रिहा करवा कर गुरुद्वारा हरमंदिर साहिब अमृतसर पहुंचे थे उनके यहां पहुंचने पर
संगतों ने दीपमाला की और आज का दिन मनाया। उस समय से लेकर सिख धर्म में बंदी छोड़ दिवस प्रत्येक वर्ष बड़ी धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है । सभी गुरुद्वारों में सांगते पहुंचकर नतमस्तक होती है और देसी घी के दीपक जलाए जाते हैं। इसी कड़ी में गुरुद्वारा पांवटा साहिब में भी आज कीर्तन एवं ढाड़ी दरबार आयोजित हो रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं यहां संगतों में बंदी छोड़ दिवस के मौके नतमस्तक होने को लेकर खासा उत्साह देखा जाता है।

बाइट :- जगीर सिंह, मैनेजर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब,