पांवटा साहिब
कोटगा पंचायत में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत लोगों की सुनी समस्या
ग्रामीणों को SDM ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दी जानकारी
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो इसके लिए सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में कार्यक्रम, शिविर आयोजन जिला सिरमौर के कोटगा पंचायत में किया गया। इसी क्रम में मंगलवार उप मंडल अधिकारी मौजूद रहे
SDM राजेश वर्मा ने बताया कि आज कार्यक्रम में 10 विभागो के अधिकारीयों तथा कर्मचारियों के साथ साथ लगभग 200 स्थानीय लोगो ने भाग लिया। मौका पर स्थानीय लोगो से 14 शिकायते 3 इंतकाल, 8 मांग पत्र, 42 प्रमाण पत्र, तीन पैंशन फार्म प्राप्त हुए। जिनमें अधिकतर का निपटारा मौका पर ही कर दिया गया और शेष बची शिकायतों व मांग पत्रों को संबंधित विभाग को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम में सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया था। सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।SDM ने कहा कि आज कोटगा पंचायत में यह कार्यक्रम कराया जा रहा है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि इस सप्ताह हम लोग आपके पास पहुंचेंगे और आपकी समस्याओं को जानेंगे।आप लोगों को जानना होगा कि सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है। यह सभी योजनाएं हर क्षेत्र और वर्ग के लिए है। जैसे महिलाएं या विधवा महिलाएं हैं, या बच्चियां है सबके लिए अलग-अलग योजनाएं है। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा एक उदाहरण देते हुए समझाया गया कि सरकार द्वारा लड़कियों के लिए जब वे दसवीं पास करती है तब सहायता राशि प्रदान की जाती है जब वह 12वीं पास करती है तब सहायता राशि प्रदान की जाती है इसके बाद जब वह ग्रेजुएशन में जाते हैं तब भी सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है।
सरकार द्वारा महिलाओं के 33 प्रतिशत सीट आरक्षित की गई है। आप लोग अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाया जिससे वे नौकरी प्राप्त कर सके। उनके द्वारा योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा गया कि किसी की मृत्यु सड़क दुर्घटना , बिजली से ,ठनका से या सर्प दंश से हो जाती है तो सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है , सरकार द्वारा आवास निर्माण के लिए भी सहायता राशि प्रदान की जाती है, जब आवास निर्माण की सूची बनाई जा रही हो तब सभी योग्य लाभुक अपना नाम उसमें दर्ज कराएं जिससे वे आवास योजना का लाभ उठा सके।
राशन कार्ड, बिजली, पानी, कृषि से संबंधित जो भी शिकायत है उसे दर्ज कराएं । प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी शिकायतों को सूचीबद्ध कर मेरे पास भेजेंगे तथा सभी शिकायतों का ससमय निष्पादन किया जाएगा उपमंडल अधिकारी द्वारा सभी से अनुरोध किया कि आप लोग हर एक काउंटर पर जाकर उसमें दी जाने वाली योजनाओं की जानकारी ले । एक काउंटर पर जाकर बारीकी से समझे की सरकार की कौन सी योजनाओं का लाभ हम उठा सकते हैं।