“जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालयी साहित्यिक संगम 2025” का नाहन में भव्य आयोजन
डॉ. वाई. एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन की साहित्यिक सोसाइटी एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग, जिला सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान में “जिला स्तरीय अंतरमहाविद्यालयी साहित्यिक संगम 2025” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने की, जबकि गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला मुख्य अतिथि रहे।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, हिंदी-अंग्रेजी काव्य पाठ एवं संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के छह महाविद्यालयों के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में प्रो. सरिता बंसल, प्रो. कमल डोगरा, प्रो. लक्षिता, प्रो. राजन कौशल, डॉ. के. आर. तोमर और प्रो. सौरभ ठाकुर शामिल रहे।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
भाषण प्रतियोगिता: शिवम (नाहन) प्रथम, हिमानी (सराहन) द्वितीय, स्मृति (संस्कृत कॉलेज, नाहन) तृतीय।
अंग्रेजी काव्य पाठ: इशिका (नाहन) प्रथम, रजनी (पझौता) द्वितीय, साही (नाहन) तृतीय।
हिंदी काव्य पाठ: प्रिंस (नाहन) प्रथम, अनुष्का (नाहन) द्वितीय, काजल (पांवटा) तृतीय।
संस्कृत श्लोक उच्चारण: राधिका (संस्कृत कॉलेज, नाहन) प्रथम, भगवती (संस्कृत कॉलेज, नाहन) द्वितीय, शिवम तृतीय।
मुख्य अतिथि डॉ. विभव शुक्ला ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और साहित्यिक प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के सुझाव दिए। प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और भविष्य