जोरदार बारिश से पुरुवाला मुख्य बाजार में बाढ़ जैसे हालात वाहन चलाना हुआ कठिन

 

जोरदार बारिश से पुरुवाला मुख्य बाजार में बाढ़ जैसे हालात वाहन चलाना हुआ कठिन

मैदान से पहाड़ तक बारिश का दौर जारी

बीती रात से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है दरअसल
पुरुवाला बाजार में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। देर रात से लगातार बारिश जारी है। आलम यह है कि सड़कें जलमग्न हो गई हैं। कई मोहल्लों में घरों में बरसाती पानी घुस गया है।

सुबह तकरीबन 7:00 ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की ,बारिश से सालवाला पंचायत के पुरुवाला के कई घरों में बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं। पानी की निकासी के लिए सारे इंतजाम फेल साबित हो रहे हैं। बहल कस्बे सहित खेत कल्याण गौशाला में मूसलाधार बारिश में पानी भर गया।

ग्रामीणों ने वीडियो वायरल करके बताया कि बाजार में बाढ़ जैसे हालात है वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी यहां पर लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि कैसे लोग जान को जोखिम मैं डालकर सड़क को पार कर रहे हैं।

आज सुबह की बारिश से कस्बे 8 से 10 घर और दुकाने जलमग्र हो गई है। घरों में पानी भर आया है और लोगों का घरों से निकलना नामुमकिन हो रहा है।

गांव की महिलाओं में बताया कि खाले का पानी ज्यादा आने से सारा पानी बस्ती में घुस जाता है जिससे फसलों का नुकसान हो रहा है बारिश में सारा मालवा बेहकर घर के अंदर पहुंच रहा है जिससे बार-बार सफाई करनी पड़ रही है अपने घर में डर-डर के बारिश के मौसम में रहना पड़ रहा।