तिलोरधार ब्लॉक में विकास कार्य चल रहे कछुआ गति से
जनता परेशान अधिकारी हुए लापरवाह
केंद्र और प्रदेश सरकार पंचायत में विकास कार्य को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन जहां पर लापरवाह अधिकारी हो वहां पर विकास कार्य आप ही समझ सकते हैं दरअसल हम बात कर रहे हैं शिलाई विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक तिलोरधार की जहां पर विकास कार्य पिछले 6 महीना से कछुआ गति से चल रहे हैं यह बात हम नहीं बल्कि के पंचायत के ग्रामीणों ने बताइए।
जानकारी मुताबिक के पंचायत के ग्रामीणों से हमने बातचीत की उन्होंने कहा कि अधिकांश गांव ऐसे हैं जहां पर विकास कार्य कछुआ गति से चल रहे हैं,कई पंचायतें ऐसी है जहां पर पिछले वर्ष की सेल्फे अभी तक उठे नहीं गई है ग्रामीण अधिकारी को शिकायत करते हैं तो वह झूठे आश्वासन देते हैं ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि सरकार से मोटे-मोटे पगार लेने वाले अधिकारी को क्या कुर्सी तोड़ने के लिए बिठाया गया है या फिर जनता की सेवा के लिए।
लोगों की माने तो कई पंचायत प्रधान भी ऐसे हैं जो काम करने को तैयार नहीं है मनरेगा की सेल्फ नहीं उठा रहे हैं जहां मलाई मिले वही कार्य कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में मनरेगा के केंद्र भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके हैं पांच से सात प्रधान सस्पेंड हो चुके हैं क्या आने वाले समय में इनके साथ अन्य अधिकारियों का नंबर भी पढ़ सकता है।