नवादा पंचायत में महिलाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

नवादा पंचायत में महिलाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

एक पौधा मां के नाम, अभियान में वन विभाग और ब्लाक कर्मचारियों ने लिया हिस्सा

 

एक पेड़ मां के नाम’ एक अभियान है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शुरू किया था. इस अभियान के तहत, देशवासियों से अपील की गई है कि वे अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाएं वहीं अब धरातल की बात करें तो पंचायत लेवल पर ब्लॉक की टीम भी पंचायत में जाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चला रही है तो साथ में एक पौधा मां के नाम आयोजन का हिस्सा बन रही है.

जानकारी मुताबिक पौधारोपण एक पौधा माँ के नाम स्वच्छ्ता ही सेवा के अंतर्गत वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ,खण्ड समन्वयक विकास खण्ड पॉवटा साहिब तथा वार्ड सदस्य ग्रा पंचायत कुंजा मतरालियो व स्वयं सहायता समूह की प्रधान बबीता कौशल द्वारा पौधा रोपण किया गया ।

तो दूसरी और अनुभव ग्राम संगठन पंचायत मानपुर देवड़ा में स्वच्छता ही सेवा अभियान विकास खंड पांवटा साहिब के निर्देशानुसार चलाया गया जिसमे अनुभव ग्राम संगठन की प्रधान नीलम शर्मा की अध्यक्षता में सभी ग्राम संगठन की महिलाओ ने मिलकर बावड़ी, मदिर,पंचायत की साफ सफाई कीओर सभी महिलाओ ने मिलकर शपथ ग्रहण की

इस अभियान के तहत, लगाए गए पौधे की देखभाल और सुरक्षा करनी होती है.

पौधारोपण के लिए उचित ऊंचाई के पौधे वन विभाग से लेने होते हैं.

पौधारोपण के लिए सही मापदंड के गड्ढे और खाद की भी व्यवस्था करनी होती है.

विद्यालयों में पौधारोपण के दौरान जन प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाता है.