पवन चौधरी और बाबूराम ने किया हिमाचल का नाम रोशन- विक्रमजीत सिंह

*पवन चौधरी बने मिस्टर हिमाचल 2025, ओवरऑल बॉडी बिल्डिंग चैंपियन*

*पवन चौधरी और बाबूराम ने किया हिमाचल का नाम रोशन- विक्रमजीत सिंह*

*ऊना और सिरमौर जिले का बढ़ाया मान*

 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आयोजित प्रतिष्ठित मिस्टर हिमाचल 2025 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में ऊना जिले के पवन चौधरी ने शानदार प्रदर्शन कर ओपन क्लासिक कैटेगरी में मिस्टर हिमाचल और ओवरऑल बॉडी बिल्डिंग चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन पवन चौधरी ने अपने बेहतरीन फिजीक, पोज़िंग और आत्मविश्वास से जजों को प्रभावित किया और खिताब जीतकर अपनी कड़ी मेहनत का फल प्राप्त किया।

*पवन चौधरी की मेहनत और समर्पण*

पवन चौधरी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी कठिन मेहनत, *प्राइम टाइम महतपुर जिम में की गई ट्रेनिंग* , अपने कोच फिलिप डोडी और मेंटर सोनी सिद्धू को दिया। उन्होंने कहा कि यह सफर आसान नहीं था, लेकिन नियमित अभ्यास, संतुलित आहार और मजबूत इच्छाशक्ति ने उन्हें यह मुकाम हासिल करने में मदद की।

*पवन की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार* और जिम के साथी बल्कि पूरे ऊना जिले में खुशी की लहर है। उनके कोच दिलीप ने इसे हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए *प्रेरणादायक उपलब्धि बताया और सरकार से* खेल एवं फिटनेस को बढ़ावा देने की अपील की।

*सिरमौर के बाबूराम ने 85 किग्रा कैटेगरी में मारी बाज़ी*

इसी प्रतियोगिता में सिरमौर जिले के बाबूराम ने भी *85 किग्रा कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त* किया और अपने जिले का नाम रोशन किया। बाबूराम सिरमौर SIU में कार्यरत हैं और उन्होंने यह उपलब्धि अपने कठोर परिश्रम और समर्पण के बल पर हासिल की।

*नेशनल जज (IBBF) विक्रमजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि* सिरमौर के युवा भी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जिले के होनहार युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है और इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।

*प्रतियोगिता में हिमाचल के युवाओं का शानदार प्रदर्शन*

इस वर्ष की मिस्टर हिमाचल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। *प्रतियोगिता में कई कैटेगरी में मुकाबले आयोजित* किए गए, जिनमें प्रतिभागियों ने अपने शारीरिक सौष्ठव, तकनीक और पोज़िंग कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के आयोजकों ने कहा कि *हिमाचल में फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, और ऐसे* आयोजन राज्य के युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं।

*सरकार से की गई खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने की अपील*

फिलिप डोडी और अन्य कोचों ने हिमाचल सरकार से खेल एवं फिटनेस *गतिविधियों को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस* क्षेत्र को ज्यादा समर्थन दे तो हिमाचल से और भी बेहतरीन बॉडी बिल्डर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर सकते हैं।

*समाप्ति*

*वही जज विक्रमजीत सिंह ने बताया* कि पवन चौधरी और बाबूराम की इस शानदार जीत से यह साबित होता है कि अगर मेहनत और समर्पण हो, तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उनकी यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करेगी और राज्य के बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगी।