पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे जयराम ठाकुर
पांवटा साहिब
पहलगाम आतंकी हमले पर गरजे जयराम ठाकुर: “धर्म पूछकर की गई कायराना वारदात, दोषियों को पाताल से भी निकालेंगे”
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद अमानवीय और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां चलाना कश्मीर की शांति और पर्यटन को निशाना बनाने की साजिश है।
जयराम ठाकुर सिरमौर जिले के पांवटा साहिब दौरे पर थे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक सुखराम चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए ठाकुर ने कहा, “यह टारगेटेड किलिंग का जघन्य उदाहरण है। आतंकवादी चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, वे कानून के हाथों से बच नहीं सकते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आतंकवाद का सफाया सुनिश्चित किया जाएगा। दोषियों को पाताल में भी छिपना पड़े, तो भी उन्हें खोजकर सजा दी जाएगी।”
उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत की ताकत को कम आंकने वाले बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने जोर देकर कहा कि इस हमले के पीछे जो भी ताकतें या संगठन हैं, उनके खिलाफ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सख्त कार्रवाई होगी।
पर्यटन क्षेत्र पर हमले के प्रयास को लेकर ठाकुर ने चिंता जताते हुए कहा कि पहलगाम जैसे सुंदर स्थल, जो पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं, को नुकसान पहुंचाने की कोशिश देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “आतंकी चाहे जितनी कोशिश कर लें, हम कश्मीर की धरती को फिर से अमन और खुशहाली का गढ़ बनाएंगे।”
इस मौके पर दोनों मंडलों के अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, रमेश तोमर,
नगर परिषद अध्यक्ष का निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया शिवानी वर्मा, पवन चौधरी, दीपक शक्ति भटनागर दीपा शर्मा ,राजरानी, कृष्ण धीमान, सुनील चौहान, अशोक शर्मा नवीन शर्मा कुलदीप रोहित चौधरी मंडल महामंत्री सुखविंदर सिंह मीडिया प्रभारी हर्ष चौधरी बंटी केशव संजीव कक्कर इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Awesome https://is.gd/N1ikS2