पांवटा साहिब में ताश के पत्तों की तरह बिखर रही कांग्रेस

पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में ताश के पत्तों की तरह बिखर रही कांग्रेस

पांवटा साहिब पहुंचे कांग्रेस आब्जर्वर पांवटा ओर शिलाई के कार्यकर्ताओं की टटोली नमज

पांवटा विश्राम गृह में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी Vidit Chaudhary एवं आब्जर्वर जिला सिरमौर चरण जीत सिंह निक्कू पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से उनका स्वागत किया ।

इस दौरान ऑब्जर्वर और कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विदित चौधरी और चरणजीत सिंह निक्कू ने पांवटा विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को और मजबूत करने के लिए चर्चा की लेकिन इस मौके पर कांग्रेस फिर ताश की पत्तों की तरह बिक्री नजर आई और कई गुटों में कार्यकर्ता विदीत चौधरी से मिले।

आझंभोज से हो सकता है पांवटा मंडल अध्यक्ष

सूचना मिल रही है कि इस बार पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के लिए मंडल अध्यक्ष आझंभोज से भी हो सकता है। जिनका नाम लगभग तय हो चुका है संभव है कि आने वाले समय में आझंभोज क्षेत्र से पांवटा मंडल अध्यक्ष बनकर सामने आए।

वही शिलाई विधानसभा क्षेत्र की बातचीत की जाए तो यहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक ही बात रखी जो उद्योग मंत्री चाहेंगे वही मंडल अध्यक्ष बनेगा। सभी कार्यकर्ताओं का यही मत है।