पांवटा साहिब
प्रशासन जनता के दरबार पहली बार काण्डो च्योग में हुआ कार्यक्रम
समस्या का समाधान करना प्रशासन की प्राथमिकता
ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष की अपनी समस्याएं मौके पर हुवा निपटारा
उपमंडल स्तरीय प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम ग्राम पंचायत काण्डो च्योग में राजेश वर्मा उपमंडलाधिकारी कफोटा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें कि 10 विभागो के अधिकारीयों तथा कर्मचारियों मैं भाग लिया इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई और मौके पर निपटारा भी किया गया
जानकारी मुताबिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को किसी बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें इसके लिए प्रशासन जनता के द्वारा कार्यक्रम किया गया साथी प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया
इस मौके पर स्थानीय लोगो से 4 शिकायते, 11 इंतकाल, 5 मांग पत्र प्राप्त हुए। जिनमें अधिकतर का निपटारा मौका पर ही कर दिया गया और शेष बच्ची शिकायतों व मांग पत्रों को संबंधित विभाग को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया ।
इसके अतिरिक्त मौका पर 36 लोगो की के.वाई.सी. 2 वसियते तथा 7 शपथ पत्र मौका पर तस्दीक किए गए ।