हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया का राज लगातार बढ़ता जा रहा है यह बात हम नहीं बल्कि, लगातार विपक्ष उठा रहा है, वहीं अब जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की बात करें तो, यहां पर भी क्रेशर और टिप्पर चालकों की मनमानी से आम जनमानस परेशान हैं,ऐसा ही ताजा मामला आज सामने आया है जब 12 घंटे से बरोटीवाले में सड़क बंद हुई, तो ग्रामीण सड़कों पर उतरे और प्रशासन और सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
https://rtvnewsbharat.com/बरोटीवाला-में-2-दूसरे-दिनभ/
ग्राउंड जीरो पर पहुंची हमारी टीम ने ग्रामीणों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सड़क के हालात पहले भी खराब है धूल मिट्टी से आम जनमानस परेशान हैं, रात के अंधेरे में रोजाना टिप्पर चालक बुलेट ट्रेन की तरह सड़कों पर दौड़ते हैं जिससे लोगों की रात की नींद भी खराब हो रही है, महिलाएं रोजाना दिन में कई बार घर की सफाई करती है,धूल मिट्टी से डेम की बीमारी के कई पेशेंट बढ़ गए हैं।लेकिन उसके बावजूद भी ना तो या छिड़काव किया जा रहा है और ना ही टिप्पर के आतंक पर लगाम लगाई जा रही है।
ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर सरकार और प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीण सड़कों पर टिप्परों का आना-जाना पहले ही बंद है लेकिन उसके बावजूद भी यहां पर रोजाना सैकड़ो टिप्पर इसी रास्ते से गुजर रहे हैं कई बार शिकायतें दे चुके हैं पंचायत द्वारा भी लिखित रूप में शिकायत दी गई है लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनने वाला नहीं है माफिया की राजनेताओं के साथ सेटिंग होने की वजह से ग्रामीणों की आवाज को दबाया जा रहा है जिससे अब ग्रामीण परेशान है 7 दिनों के भीतर आगे समाधान नहीं हुआ तो अब ग्रामीण सड़क को जाम करेंगे।
https://rtvnewsbharat.com/बरोटीवाला-में-2-दूसरे-दिनभ/