मंत्री से जो मंगा वो दिया : अजय कवर
2.5 लाख सतोन BEEO कार्यालय की रिपेयरिंग के लिए राशि मिलने पर संघ के अध्यापक होने के धन्यवाद
योग मंत्र हर्षवर्धन चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य को गति देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं चाहे पंचायत के कार्य हो या शिक्षा के उद्योग मंत्री ने कई करोड़ रुपए स्कूल की रिपेयरिंग के लिए राशि स्वीकृत की है वही प्राथमिक शिक्षक खंड सतौन और BEEO ऑफिस की तरफ़ से मंत्री का धन्यवाद किया तो4 कहा कि, 2.5 लाख BEEO ऑफिस के लिए रिपेयर का पैसा देने के लिए,प्राथमिक शिक्षक संघ सतौन के महासचिव अजय कँवर और BEEO सतौन राकेश शर्मा द्वारा विशेष धन्यवाद किया हैं।
अजय कुमार ने जानकारी देते हो बताया कि बीते दिनों उद्योग मंत्री के समक्ष एक मांग पत्र दिया था जिसे उन्होंने मांग राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड कार्यालय व प्राथमिक पाठशालाओ की प्रगति मे आपका सदा महत्वपूर्ण योगदान रहा है । आपने हाल ही मे राजकीय प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड कार्यालय सतौन जिला सिरमौर के भवन की सुरक्षा दीवार एवं मरम्मत के लिए 250000 रू०
की राशि स्वीकृत करने में आपका एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है जब भी प्राथमिक विद्यालयो की आपकी सहायता की आवश्यकता पडी आपने अपना किमती समय निकाल कर विद्यालयो की तन मन धन से सेवा की है । इस के लिए प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी व प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से आपका दिल की गहराईयो से धन्यवाद करता है और आशा करते है कि भविष्य मे भी आप आपना बहुमूल्य योगदान देते रहेगे । महोदय हम सभी आपके सहयोग के लिए अत्यन्त आभारी है। यह प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड सदा आपका आभरी रहेगा ।