BusinessNationalPoliticsTechnology

माशू गांव में गेहूं की फसल कटाई का प्रयोग सफलतापूर्वक सम्पन्न, किसानों को फसल बीमा हेतु किया गया जागरूक

माशू गांव में गेहूं की फसल कटाई का प्रयोग सफलतापूर्वक सम्पन्न, किसानों को फसल बीमा हेतु किया गया जागरूक

ग्राम माशू में गेहूं की फसल का वैज्ञानिक पद्धति से कटाई प्रयोग किया गया। इस प्रयोग का उद्देश्य फसल की वास्तविक औसत उपज का आंकलन करना तथा फसल बीमा योजना के आकलन के लिए विश्वसनीय आधार तैयार करना रहा।

यह प्रयोग क्षेत्रीय कानूनगो श्री सुखबिंदर सिंह के संचालन में सम्पन्न हुआ, जिसकी निगरानी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, शिमला के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री संदीप डेनियल तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी (AIC) के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह द्वारा की गई। प्रयोग के दौरान खेतों का वैज्ञानिक चयन, फसल कटाई, तौल और डेटा संग्रहण की संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की गई।

इस अवसर पर पटवारी श्री जगत राम एवं श्री प्रतीक शर्मा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर उन्हें फसल बीमा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। किसानों को बताया गया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं और खरीफ सीजन की फसलों का बीमा अवश्य करवाएं ताकि किसी प्राकृतिक आपदा या अन्य क्षति की स्थिति में उचित मुआवजा प्राप्त हो सके।

फसल बीमा संबंधी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र, कृषि कार्यालय या बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसान [कृषि रक्षा पोर्टल] या निःशुल्क टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल करके भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह प्रयोग न केवल सांख्यिकी विश्लेषण हेतु उपयोगी रहा, बल्कि यह किसानों में जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *