राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला सतौन बाल मेले का आयोजन,विभिन्न स्कूल के छात्रों ने लिया भाग
राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला सतौन में केन्द्र स्तर पर बाल मेले का आयोजन किया गया।इस बाल मेला समारोह के मुख्य अतिथि खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा थे। बाल मेला में केन्द्र पाठशाला सतौन के अन्तर्गत आने वाले विद्यालय रा०पा०पाठशाला जाजली -भेडेवाली, रा०पा०पा० हेवना, रा०पा०पा० टिक्कर कुणेर, रा०पा०पा०,
भटरोग । के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस चाल मेला समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे – कुर्सी दौड़,
सामान्य ज्ञान परीक्षा, पेन्टिंग प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता,चम्मच दौड़ प्रतियोगिता, नाटक, एकल गान इत्यादि का आयोजन किया हुआ! इस बाल मेला में बच्चे काफी उत्साहित थे।
बहुत से अभिभावक इस बाल मेला में उपस्थित रहे तथा सभी अभिभावकों ने इस बाल मेले आयोजन की बहुत तारीफ की गई। सबसे पहले कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रा० प्रा० पा० जाजली भेड़ेवाली के छात्र प्रथम व द्वितीय स्थानपर रहें! चम्मच दौड़ में रा ० प्रा० प्रा० सतौन के छात्र प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सति में रा० प्रा०पा० जाजली भेडेवाली प्रथम व रा०पा०पा० सतौन द्वितीय स्थान पर रहा! पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रा० प्रा०या. सतौन व दूसरे स्थान पर रा०पा०पा० जाजली भेंडेवाली रहा। नाटक में रा०पा०पा० सतौन प्रथम रहा।
कार्यक्रम के समापन के उपरान्त मुख्य अतिथि खण्ड – प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा व मुख्य विशिष्ट अतिथि अधीक्षक ग्रेड-II श्री मुकेश कुमार ने बच्चों को ईनाम बाँट कर सम्मानित किया.सभी बच्चों को व अध्यापकों को समूल आयोजन के लिये बचाई दी तथा खण्ड स्तर पर होने वोल बाल मेले के लिये सभी बच्चों को अच्छी तैयारियां करने के लिये कहा गया।