राजपुरा में 13 मई को आयोजित होगा ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे अध्यक्षता
राजपुरा में 13 मई को आयोजित होगा ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे अध्यक्षता
नाहन, 8 मई 2025: हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजना ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ के तहत 13 मई को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजपुरा में एक भव्य जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोज़गार मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे।
कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे आरंभ होगा, जिसमें मंत्री श्री चौहान आमजन की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही उनका समाधान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न विभागों की जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया जाएगा।
उपायुक्त सिरमौर श्रीमती प्रियंका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने तथा जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही, मौके पर ही हिमाचली बोनाफाइड, आय प्रमाण-पत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आम नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी एवं आवश्यक दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 8 से 13 मई तक जिला सिरमौर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 8 से 12 मई तक शिलाई क्षेत्र में विभिन्न जनसमस्याओं का समाधान करेंगे, जबकि 13 मई को राजपुरा में ‘‘सरकार गांव के द्वार’’ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यह पहल प्रदेश सरकार के “जन तक सरकार, सीधे संवाद” के दृष्टिकोण को मजबूत करती है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था को ग्रामीण स्तर तक पहुँचाकर आमजन को त्वरित और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।