लोगों की समस्या उठाने पर चंद्रमोहन को मिला बड़ा तोहफा

लोगों की समस्या उठाने पर चंद्रमोहन को मिला बड़ा तोहफा

मंत्री चहीते ने खास ने थाने में कराई चंद्र मोहन के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई FIR

सतोन में उप तहसील और डिग्री कॉलेज की मांग पिछले कई वर्षों अधर में लटक रही थी इस मुद्दे को हाल में समाज सेवक और गरीबो की आवाज उठाने वाले चंद्र मोहन ठाकुर को आवाज उठाना महंगा पड़ा।

 

जानकारी मुताबिक चंद्रमोहन ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की हाल ही में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान सतोन में भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे उसे दौरान उन्होंने मीडिया में क्षेत्र की जनता की समस्या से अवगत करवाया,

जिसमें सतोन उप तहसील और डिग्री कॉलेज आदि संस्थान जो कांग्रेस सरकार ने बंद किया है उसे दोबारा से खोलना चाहिए ताकि हमारे क्षेत्र के जो बच्चे पांवटा साहिब डिग्री कॉलेज के लिए जाते हैं उन्हें घर द्वार पर ही सुविधा उपलब्ध होगी। लेकिन क्षेत्र के लोगों की मांग उठाने उन्हें महंगा पड़ गया,क्योंकि दो व्यक्तियों ने चंद्रमोहन ठाकुर के खिलाफ पांवटा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

चंद्र मोहन ठाकुर ने कहा कि सतोन से सैकड़ो हमारी बेटियां एवम बहने पांवटा साहिब डिग्री कॉलेज पहुंचने के लिए रोजाना बसों में परेशान होती है इतना ही नहीं सतोन 10 पंचायत का केंद्र बिंदु है इसके आसपास के पंचायत और गांव के लोगों पढ़ने के लिए पांवटा कमरा लेकर उन्हें पढ़ने के मजबूर होना पड़ रहा है !अगर सतोन में यह सुविधा उपलब्ध हो जाती तो लोगों को अच्छी सुविधा मिलती। इसके साथ साथ क्षेत्र के लोगो को प्रमाण पत्र बनाने के लिए कमरऊ जाना पड़ता है उप तहसील बंद की उसके कारण बुजुर्गों को रजिस्ट्री करवाने के लिए दूर जाना पड़ता है !

ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि यदि कोई विकास एवम सरकार एवम नेता की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएगा तो क्या उनके खिलाफ FIR दर्ज करनी चाहिए! सता का प्रयोग जनता के काम करवाने के लिए करवाना चाहिए न की जनता की आवाज उठाने वाले के ऊपर केस दर्ज करने के लिए ।