विकास कार्य से चमक उठी ग्राम पंचायत अबोया

विकास कार्य से चमक उठी ग्राम पंचायत अबोया

पांवटा साहिब : विकास खंड पांवटा के ग्राम पंचायत अबोया में विकास कार्य होने से ग्राम पंचायत चमक उठी है। बीते चार साल में तेज तरार और ईमानदार ग्राम प्रधान ने पंचायत के गाँव का कायाकल्प, , पर्यावरण और हरियाली पौधरोपण, नशा मुक्ति अभियान ,गांव में नाली और सड़कों के विकास के लिए काम कराया है। जिससे ग्राम पंचायत के लोगों को सुविधाएं मिली है।

हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत अबोया में ग्राम प्रधान सुनीता शर्मा पति जयपाल शर्मा की। पति के मास्टर प्लान से पत्नी ने अपने पंचायत में कहीं ऐसे विकास कार्य करवाए हैं जो लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं तो गरीब लोगों के लिए संजीवनी से कम नहीं है,

बता दे की पंचायत प्रधान के पति पढ़ाई दौरान ही वह समाज सेवा जुनून हुआ तो वह समाजसेवा के लिए आगे बढ़े। जिसमें जनता
उसके धर्मपत्नी सुनीता शर्मा को रिकॉर्ड मतों से जिताया था। पंचायत में उनके प्रयासों ने विकास की नई ऊंचाइयां दी है। ग्राम पंचायत में खुले में शौच मुक्ति को लेकर पंचायत सम्मानित भी हो चुकी है। प्रधान ने गांव के मजदूरों को श्रम विभाग की योजनाओं के लाभ लिए पहल की, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पंचायत में कनेक्शन करवाए गए हैं। गांव मैं सदियों से चल रहे , मेले के लिए सुंदर मैदान का आयोजन करवाया और धूमधाम से वहां पर मेले का आयोजन भी करवाया।

पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा ने बताया कि उनका मकसद है कि पंचायत को साफ सुथरा और नशा मुक्ति बनाना है साथ ही गांव के महिलाओं को आत्मनिर्भर और सरकार की हर योजना से महिलाओं को फायदा पहुंचाना उनकी प्राथमिकता भूमिका रही है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंचायत में और भी बहुत से ऐसे कार्य करवाने हैं जिससे आने वाले कई सालों तक लोगों को फायदा मिलेगा। इसके साथ-साथ बेजुबानों को भी सुविधा देने का आने वाले समय में प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या का समाधान का भी प्रयास किया जाएगा।

सिंचाई कुहले , लगभग 70 गौ शालाएं , गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण हेतु 12000 रुपए की राशि दिलाई गई , प्रत्येक परिवार को सोक पीट निर्माण।