सरकारी स्कूल के बच्चों को जब मिले ट्रैकसूट तो खिले चेहरे
ठंड शुरू स्कूली बच्चे कर रहे यूनिफॉर्म, स्वेटर व जूतों का इंतजार
परशुराम सेवा समिति सतोन ने कि यह पहल
जिला में ठंड शुरू हो गई है। मौसम में लगातार तेजी से बदलाव हो रहा है। ऐसे वक्त में बच्चे स्कूलों में ठुठराते हुए जा रहे हैं। जिसको देखते हुए आज परशुराम सेवा समिति सतोन प्राइमरी स्कूल में परशुराम सेवा समिति ने 80 ट्रैकसूट बच्चों को बांटे और 51000 की राशि भी वितरण हये।
परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया की ग्रामीण इलकों में आज भी सुविधाओं का अभाव है सरकारी स्कूल में बच्चों को सुविधाएं तो मिलती है लेकिन ना के बराबर ऐसे में गरीब परिवारों के बच्चों को कई तरह की परेशनियां झेलनी पाड़ाती है।
इस समस्या को देखते हुऎ जैसे स्कूल के प्रधानाचार्य ने उन्हें बताया तो तुरंत सभी छात्र और छात्राओं के लिए ट्रैकसूट वितरण की,उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोई भी बच्चा ठंड के मौसम में बिना ट्रैकसूट का ना रहे।
इस मौके पर परशुराम सेवा समिति के उप प्रधान कमलेश ठाकुर सचिव गौरव चौहान कोषाध्यक्ष रोहित चौहान मुकेश सलाहकार कपिल तोमर प्रेम तोमार सुनील चौहान विशाल नेगी तपेंद्र सिंह सतीश शर्मा खतर चौहान
गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल स्टोन, सुरेंद्र तोमर
एसएमसी अध्यक्ष पार्वती देवी मौजूद रहे।