सूरजपुर में बना सिरमौर का पहला मां सरस्वती मंदिर अवनीत सिंह लांबा रहे मौजूद

Rtv new/paonta Sahib 

मां सरस्वती पूजा समिति की ओर से पातलियों पंचायत के ग्राम सूरजपुर न्यू शिवा कॉलोनी में मां सरस्वती जी का भव्य मंदिर बनाया गया है। जिसका आगाज श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के साथ हुआ। 30 मार्च रविवार को प्रातः सुंदर कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुई। पातलियों नगरखेड़े से होकर न्यू शिवा कॉलोनी सरस्वती मंदिर तक यात्रा निकली। जिसमें कई भक्तों ने भाग लिया। उसके बाद पूजन किया गया। जिसमें समाजसेवी और कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा और विनय गोयल विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने मां सरस्वती की पूजा आराधना की। उसके बाद 2 बजे से भागवत कथा का आयोजन हुआ। कथावाचक पंडित रवि शास्त्री जोकि उत्तराखंड से है उन्होंने भागवत कथा का आगाज किया। इस दौरान आस पास के कई भक्त शामिल हुए। उन्होंने भजन कीर्तन किए। इस दौरान उत्तरप्रदेश कल्याण सभा समिति विशेष रूप से शामिल हुई। उनका भी बड़ा सहयोग इस नेक कार्य के लिए मिला। भागवत कथा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण वर्मा ने जानकारी देत हुए बताया कि यह जिला सिरमौर का मां सरस्वती का पहला मंदिर है। जोकि सार्वजनिक स्थान पर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि समिति का मानना है कि नवरात्र के दिनों से बेहतर और दिन नहीं हो सकता था। मंदिर में स्थापित होने वाली मां सरस्वती की मूर्तियां राजस्थान से बनकर आई है। जिसमें पवन चौधरी का सहयोग मिला है। मूर्तियों को 6 अप्रैल को मंदिर में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 7 दिन तक भागवत कथा का आयोजन होगा। जिसमें हर दिन अलग अलग हस्तियां शामिल होंगी। वहीं, इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे कांग्रेस नेता और समाजसेवी अवनीत सिंह लांबा ने सभी को मंदिर बनाने ओर नवरात्र की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती से उन्हें विशेष लगाव है। इस दौरान उन्होंने मंदिर के सामुदायिक भवन के लिए ईंट और छत डालने के एक टिप्पर रेत और एक टिप्पर बजरी दान देने की बात कही। इस मौके पर विद्यालाल, धर्मेन्द्र सिंह , मनोज साहू, प्रखर गुप्ता, राजकुमार गोयल, पुनीत कुमार, सतीश कुमार, संजय कुमार, प्रदीप गुप्ता, रितु रंजन चौरसिया, हरि ओम सिंह, प्रिय दर्शन पांडे, रमेश शर्मा, विनय चौहान, शेर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *