होली मेले की तैयारियों पर नगर परिषद में मंथन, स्टार कलाकारों की परफॉर्मेंस तय

होली मेले की तैयारियों पर नगर परिषद में मंथन, स्टार कलाकारों की परफॉर्मेंस तय

दो पंजाबी नाइट्स और एक पहाड़ी नाइट, सरताज के नाम पर बनी सहमति

नगर परिषद सभागार में आज होली मेले की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद के सभी पार्षदों के साथ एसडीएम गुरजीत सिंह चीमा भी मौजूद रहे। इस दौरान मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में तय किया गया कि होली मेले के दौरान दो पंजाबी नाइट्स और एक पहाड़ी नाइट आयोजित की जाएगी। पंजाबी नाइट के लिए लोकप्रिय गायक सरताज का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है। अन्य कलाकारों के चयन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।

ओपन टेंडर प्रक्रिया पूरी, लाखों के टेंडर फाइनल

बैठक के दौरान ओपन टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई, जिसके तहत –

कैमरा का टेंडर ₹59,999 में फाइनल

टेंट की व्यवस्था ₹5 लाख में तय

सफाई व्यवस्था का टेंडर ₹57 हजार के लगभग हुआ

एसडीएम गुरजीत सिंह चीमा ने जानकारी दी कि इस बार के होली मेले को खास और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश रहेगी कि मेले में आने वाले हर व्यक्ति को बेहतर मनोरंजन और सुविधाएं मिलें।

पहले ही हो चुका झूले और लाइटिंग का टेंडर

उन्होंने बताया कि प्लॉट लाइट और झूले का टेंडर पहले ही हो चुका है, जिसकी कुल कीमत ₹1.18 करोड़ रही। प्रशासन इस बात का ध्यान रखेगा कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों और मेले का आयोजन सुचारू रूप से किया जाए।

होली मेले को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है, और प्रशासन का दावा है कि यह मेला इस बार पहले से कहीं ज्यादा भव्य और मनोरंजक होगा।