30 वर्षों के बाद सतोन से सालवाला सड़क के सुदृढ़ीकरण और रख रखाव का कार्य जल्द ही होगा शुरू
ग्रामीणों ने किया वर्तमान हिमाचल सरकार और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान का धन्यवाद
बहुत लम्बे समय से सतोन से भटरोग सालवाला सड़क निर्माण कार्य की मांग आखिरकार पूरी हो चुकी है।इस सडक को लेकर स्थानीय लोगो ने बहुत प्रयास किये हमारे चैनल ने भी कई बार इस क्षेत्र की खबरों को कई प्रकाशित किया,ओर आज सभी के प्रयास सफल भी हुआ है।
पिछले दो सालो से स्थानीय लोग लगातार उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन से इस सडक का कार्य शुरु करवाने को लेकर बार बार बात कर रहे थे जिस पर मंत्री ने भी आश्वासन दिया था कि इस सडक के कार्य को जितना जल्द हो सके मै शुरु करवाने की कोशिश करूंगा ओर मंत्री जी के प्रयास से ही ये कार्य सम्भव हो पाया है।
बीजेपी सरकार के कार्यकाल में विभाग ने इसकी DPR बनाई थी लेकिन वो DPR फाइलो में ही घूमती रही। जैसे ही हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी ओर शिलाई के विधायक को मंत्री पद मिला उसके बाद इस सडक की फाइल को कूड़ेदान से बहार निकाला गया उसके बाद हलचल शुरु हुई ओर आज नतीजा सामने भी है।
इस सडक से बहुत सारी पंचायते जुड़ेगी ओर पूरे शिलाई क्षेत्र को ही नही बल्कि रेणुका विधान सभा को भी इस सडक का लाभ मिलेगा।
समस्त ग्रामीणों ने मंत्री श्री हर्ष वर्धन जी का आभार प्रकट किया है जिन्होंने वर्षो पुरानी मांग को आज पुरा करके दिखाया है।
सूत्र बताते हैं कि इस बार का टेंडर ऐसी कंपनी को मिला है जो हमेशा अपने विकास कार्य के लिए जानी जाती है इनके द्वारा बनाई गई सड़कें आज तक भी ग्रामीणों के लिए फायदेमंद बनी है।
विभाग से संपर्क करने के पश्चात् ज्ञात हुआ है कि जल्दी ही सड़क का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा और निश्चित अथवा तय सम्यावधि में ही कार्य सम्बंधित ठेकेदार से पूर्ण भी करवाया जायेगा!
Bahut bahut dhanyawad Sharma ji aap ka apne chenal ke madhyam se khabar lgane ke liye