नगर परिषद पोंटा साहिब द्वारा “स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” अभियान के तहत समाधान शिविर आयोजित

*नगर परिषद पोंटा साहिब द्वारा “स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” अभियान के   तहत समाधान शिविर आयोजित* 

 

पांवटा साहिब, 28 फरवरी 2025 – नगर परिषद पोंटा साहिब द्वारा वार्ड नंबर 1, बद्रिपुर फ़्रेंडस कॉलोनी में “स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” अभियान के अंतर्गत एक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था।

 

*नगर परिषद की अध्यक्षा ने नागरिकों को किया जागरूक*

 

इस शिविर में नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती निर्मल कौर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें गीले व सूखे कचरे के सही निपटान की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में इस तरह के शिविरों का आयोजन सभी वार्डों में किया जाएगा।

 

*सफाई निरीक्षक और कनिष्ठ अभियंता ने दी महत्वपूर्ण जानकारी*

 

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक श्री सुशील शर्मा और कनिष्ठ अभियंता श्री मुकेश कुमार ने नागरिकों को कचरा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि अब नागरिक अपनी समस्याओं और शिकायतों को नगर परिषद के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी दर्ज करवा सकते हैं, जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकेगा।

 

*मौके पर ही निवारण हुई समस्याएँ*

 

इस दौरान समाधान शिविर में मौजूद अधिकारियों ने मौके पर ही नागरिकों द्वारा दी गई शिकायतों का निवारण किया। कार्यक्रम में स्थानीय वार्ड पार्षद, नगर परिषद के कर्मचारीगण एवं नागरिकों की अच्छी-खासी उपस्थिति रही।

 

*हर वार्ड में आयोजित होंगे समाधान शिविर*

 

नगर परिषद के अधिकारियों ने जानकारी दी कि “स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में ऐसे समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि नागरिकों को उनकी समस्याओं का समाधान उनके वार्ड में ही उपलब्ध कराया जा सके।

 

*नगर परिषद ने नागरिकों से की अपील*

 

नगर परिषद ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखें और कचरा प्रबंधन में सहयोग करें, जिससे पोंटा साहिब को एक स्वच्छ और विकसित शहर बनाया जा सके।