जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर मंत्री हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर दौरा”
जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर मंत्री हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर दौरा”
प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम व रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 24 और 25 अप्रैल को जिला सिरमौर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मंत्री चौहान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा आम जनता से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मंत्री हर्षवर्धन चौहान 24 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिटियाणा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह के पश्चात वे स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनने के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे।
उसी दिन दोपहर 3:30 बजे मंत्री शिलाई मुख्यालय में पुनः जन सुनवाई करेंगे, जहां विभिन्न गांवों और पंचायतों से आए लोग अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखेंगे। मंत्री चौहान इन समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे, जिससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।
25 अप्रैल को भी मंत्री शिलाई में ही रहकर जन प्रतिनिधियों, आम नागरिकों व स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठकों के माध्यम से जन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
मंत्री का यह दौरा न केवल प्रशासनिक सक्रियता का प्रतीक है, बल्कि प्रदेश सरकार की उस नीति का भी प्रतिबिंब है जिसमें “जनता के द्वार सरकार” की अवधारणा को वास्तविक रूप दिया जा रहा है। क्षेत्रीय जनता को उम्मीद है कि इस प्रवास से वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान मिलेगा और विकास को नई दिशा मिलेगी।
Very good https://is.gd/N1ikS2
Very good https://is.gd/N1ikS2