सतोन को शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात
सतोन को शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक सौगात, डे बोर्डिंग स्कूल के लिए 3 करोड़ की घोषणा; लोगों ने जताया मंत्री रोहित ठाकुर व विधायक हर्षवर्धन चौहान का आभार
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के सतोन पंचायत को शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सतोन में प्रस्तावित इंदिरा गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए 3 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की घोषणा की है। इससे पहले इस स्कूल के लिए एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी थी। अब कुल मिलाकर 4 करोड़ रुपये इस परियोजना के लिए उपलब्ध हो चुके हैं।
यह सौगात क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन चौहान के प्रयासों का प्रतिफल मानी जा रही है। पिछले वर्ष उन्होंने सतोन पंचायत के लिए इस स्कूल की घोषणा कर क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया था।
जनता ने जताया आभार
इस घोषणा से क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मंत्री रोहित ठाकुर और विधायक हर्षवर्धन चौहान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्कूल सतोन ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के बच्चों के लिए भविष्य की दिशा तय करेगा। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी स्तर पर ऐसी सुविधा मिलना बड़े सौभाग्य की बात है, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा, ठहरने और भोजन की सुविधा एक ही परिसर में मिलेगी।
स्थानीय निवासी रमेश ठाकुर ने कहा, “पहली बार लग रहा है कि सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को वही सुविधाएं मिलेंगी जो अब तक सिर्फ प्राइवेट स्कूलों में मिलती थीं। हम सरकार के इस कदम के लिए दिल से धन्यवाद करते हैं।”
मंत्री ने दी भविष्य की झलक
शिलाई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार पूरे हिमाचल में 68 डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भूमि की अनुपलब्धता के कारण फिलहाल कुछ ही क्षेत्रों में ये स्कूल शुरू हो पाए हैं, लेकिन जहां भी संभव हो रहा है, वहां ये आधुनिक स्कूल तेजी से विकसित किए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन स्कूलों के माध्यम से ग्रामीण व दूरदराज़ के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।