सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी: ठेकेदार पर तीन विभागों का शिकंजा
कुल्थीना सड़क निर्माण में लापरवाही: ठेकेदार पर एक के बाद एक विभागीय शिकंजा, ब्लैकलिस्ट की तलवार लटकी
“सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी: ठेकेदार पर तीन विभागों का शिकंजा, ब्लैकलिस्टिंग की तैयारी”
“ठेकेदार की मनमानी से टूटी पाइपलाइनें, फॉरेस्ट लैंड को नुकसान – विभागों का सख्त रुख”
“करोड़ों के ठेके, लेकिन काम में लापरवाही – क्या मंत्रीप्रिय ठेकेदार पर गिरेगी गाज?”
“कुल्थीना गांव की प्यास, ठेकेदार की साजिश? अब विभागों की एकजुट कार्रवाई की तैयारी”
राजपुर से कुल्थीना को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। निर्माण कार्य में लापरवाही के आरोपों के चलते अब जल शक्ति विभाग, वन विभाग और पीडब्ल्यूडी ने सख्त रुख अपना लिया है।
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई है। विभाग का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के चलते लाखों की लागत वाले पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे कुल्थीना गांव में पानी की भारी किल्लत हो गई है। ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर विभागीय कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, वन विभाग के R O काकू राम ने भी ठेकेदार पर 70 हजार रुपये की डैमेज रिपोर्ट (DR) काटी है और मीडिया को आगे की कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। भगानी वन परिक्षेत्र अधिकारी ने इस संदर्भ में PWD के SDO को लिखित शिकायत भी भेजी है।
सूत्रों के अनुसार, यह ठेकेदार मंत्री का करीबी बताया जा रहा है, जिसे सरकार में करोड़ों रुपये के ठेके दिए गए हैं। यही ठेकेदार भटरोज, कोटगासखोली समेत कई पंचायतों की सड़कों का निर्माण कर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि फॉरेस्ट लैंड को नुकसान पहुंचाने वाले इस ठेकेदार को क्या ब्लैकलिस्ट किया जाएगा?
PWD के अधिशासी अभियंता रजनीश बंसल ने कहा कि मामले में जांच जारी है और यदि अन्य कार्यों में भी अनियमितता पाई गई तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने से पीछे नहीं हटेंगे।