राहुल रामोल ने स्पॉन्सर की सीनियर वुमन हैंडबॉल टीम को किट
*राहुल रामोल ने स्पॉन्सर की सीनियर वुमन हैंडबॉल टीम को किट*
*युवा नेता मो शाहनबाज (शानु )ने भी बच्चों को दिया आशीर्वाद*
32 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि सुंदर नगर मंडी में 11,12 मई को होनी थी भारत-पाक युद्ध के कारण टूर्नामेंट डेट्स स्थगित कर दी थी अब नई तारीख 15 और 16 मई सीनियर वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप होगी!इसमें भाग लेने वाले 16 खिलाड़ी छात्राओं को समाजसेवीं व स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अलग ही पहचान रखने वाले राहुल रमोल जी ने ओनर आर आर स्पोर्ट्स पोटा साहिब जिला सिरमौर ने 16 किट जिला सिरमौर टीम को भेंट की गई!वही इस उपलक्ष पर कांग्रेस के युवा नेता शांनबाज ( शानु)ने भी अपनी गरीमामई उपस्थिति दर्ज करवाई!और खिलाड़ियों की फाइनेंशियल व अन्य समस्याओं को बहुत ध्यानपूर्वक सुना और उस पर पूर्ण आश्वासन दिया कि उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा हैंडबॉल संगठन के पदाधिकारी ने शानु जी को भी सम्मानित किया उनका भी धन्यवाद किया धर्मेंद्र चौधरी ने विस्तार पूर्वक स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को सामने रखा और उनका समाधान की अपील की जिसपे शानु जी ने वह राहुल रामोल जी ने खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में हो रही फाइनेंशियल समस्यायों का समाधान करने के लिए भी हामी भरी! वही प्रेसिडेंट श्री वीरेंद्र शर्मा जी श्री धर्मेंद्र चौधरी , डी पी इ प्रभात कुमार व हैंडबॉल की सीनियर प्लेयर काजल, रूबी ने भी राहुल रामोल जी को इस नेक कार्य हेतु धन्यवाद किया! इस उपलक्ष पर श्रीमान सिंह जी , शिव चौधरी, हेमराज सहौल, सुच्चा सिंह प्रभात डीपी व धर्मेंद्र चौधरी पी ई टी. ज्योति कुमारी आदि उपस्थित रहे