राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाई शिक्षकों की मांगें,
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने उठाई शिक्षकों की मांगें, मंत्री हर्षवर्धन चौहान का किया सम्मान
सतौन (सिरमौर)।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड सतौन ने शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर एक ज्ञापन माननीय उद्योग मंत्री एवं विधायक श्री हर्षवर्धन चौहान को सौंपा। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री मगी राम ठाकुर के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी का पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंटकर सम्मान किया।
संघ ने ज्ञापन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों की न्यायसंगत मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया। प्रमुख मांगों में 01.01.2016 के बाद बंद किए गए मुख्य शिक्षक के पदों की बहाली, छात्रों की घटती संख्या को देखते हुए विद्यालयों का पुनर्गठन, TET पास शिक्षकों को नियमित नियुक्ति, तथा लंबे समय से लंबित पदोन्नति मामलों का शीघ्र निपटारा शामिल था।
इस मौके पर शिक्षक संघ ने मंत्री हर्षवर्धन चौहान का विशेष रूप से धन्यवाद किया कि उन्होंने पिछले वर्ष शिक्षकों द्वारा उठाई गई मांगों को गंभीरता से लेते हुए भवन निर्माण सहित कई कार्यों को धरातल पर उतारा। संघ ने आशा जताई कि मंत्री जी भविष्य में भी इसी प्रकार शिक्षकों के हितों की रक्षा करते रहेंगे।
ज्ञापन देने वालों में संघ के महामंत्री अजय कंवर, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।