NationalPoliticsSportsTechnologyUncategorized

स्कूल नहीं, सफलता की फैक्ट्री — जानिए कैसे चमके सतौन के सितारे

स्कूल नहीं, सफलता की फैक्ट्री — जानिए कैसे चमके सतौन के सितारे

PM श्री स्कूल सतौन: अब सिर्फ खेलों में नहीं, शिक्षा में भी अव्वल!

22 मई पीएम श्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन ने इस वर्ष हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों ने 93% कुल सफलता दर के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 10वीं कक्षा में 74.28% विद्यार्थी पास हुए। संसाधनों की सीमितता और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद यह उपलब्धि विद्यालय प्रशासन, अध्यापकगण और छात्रों की मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

हर संकाय में उत्कृष्टता:
12वीं कक्षा में कला, वाणिज्य और विज्ञान तीनों संकायों के छात्रों ने 100% सफलता हासिल की। कुल 57 छात्रों में से 52 पास हुए, 3 छात्रों को कंपार्टमेंट आया, जबकि एक भी छात्र फेल नहीं हुआ। यह प्रदर्शन दर्शाता है कि स्कूल अब केवल खेलों में ही नहीं, शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी बन चुका है।

10वीं में भी सराहनीय प्रदर्शन:
कक्षा 10 में कुल 35 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 26 पास हुए। चार छात्रों को कंपार्टमेंट आया और पाँच फेल हुए। विषयवार प्रदर्शन इस प्रकार रहा:

सफलता के पीछे समर्पित शिक्षक वर्ग:
विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षकों का समर्पण इस सफलता की आधारशिला है। शिक्षक नरेश चंद, अमरीक सिंह, प्रियंका, सुप्रिया ठाकुर, अनीता देवी व अन्य ने विद्यार्थियों को बेहतर दिशा देने के लिए लगातार प्रयास किए।

डे-बोर्डिंग स्कूल बनेगा भविष्य का आधार:
हाल ही में उद्योग मंत्री श्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा विद्यालय में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला रखी गई। यह संस्थान क्षेत्रीय छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त शिक्षा का केंद्र बनेगा, जिससे आने वाले वर्षों में और अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

दुर्गम क्षेत्र, लेकिन बुलंद हौसले:
इस समय विद्यालय में लगभग 280 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें से अधिकांश पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों से प्रतिदिन स्कूल आते हैं। कई छात्रों को संसाधनों के अभाव में पैदल लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, फिर भी उनका उत्साह और अनुशासन सराहनीय है।

प्रधानाचार्य का संदेश:
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा, “यह सफलता न केवल छात्रों की मेहनत का नतीजा है, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की एकजुटता का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारा विद्यालय शिक्षा और चरित्र निर्माण दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।”

इस मौके पर दीपचंद शर्मा  प्रधानाचार्य, राजेंद्र चौहान, संजीव शर्मा, धनवीर सिंह , गीता राम , संजय भारद्वाज, अमरीक सिंह , सुप्रिया ठाकुर, बबीता देवी, सीता तोमर, संजय शर्मा,अनिता आदि स्कूल के स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *