चोरी के आरोपी को पुलिस ने होशियारपुर से किया गिरफ्तार,
आरोपी से किया चोरी हुआ समान बरामद,
https://rtvnewsbharat.com/चोरी-के-आरोपी-को-पुलिस-ने-ह/
सदर थाना हमीरपुर के तहत नादौन चौक में एक दुकान में चोरों ने चोरी की बरदात को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता ने पारस शर्मा पुत्र भूपेंद्र शर्मा गांव व डाकघर अणु खुर्द तहसील हमीरपुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि नादौन चौक में मेरी दुकान से दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन चोरी हो गया है।पुलिस ने शिकायतकर्ता की पर मामला दर्ज कर लिया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति सामने आ रहा है उक्त व्यक्ति सूरज उर्फ बादल है । पुलिस ने जिसकी तलाश के लिए एक टीम गठित करके पंजाब के होशियारपुर के लिए भेजी । जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हमीरपुर लाया गया ।
https://rtvnewsbharat.com/चोरी-के-आरोपी-को-पुलिस-ने-ह/
सदर थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि पुलिस की टीम ने आरोपी को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार किया है ।उन्होंने बताया कि आरोपी 21 वर्षीय सूरज पाल उर्फ बादल पुत्र राज कुमार गांव गटूई डाकघर रामपुर बसंत तहसील तिलहर जिला शहाजहापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी से सारा सामान भी बरामदा कर लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई की जा रही है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।