मानिंग की नई पॉलिसी ने छीनना पांवटा साहिब के सैकड़ो परिवारों का रोजगार
गरीबों का रोजगार नहीं छनने देंगे बोल किरनेश
जंग
पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग यूं ही लोगों के दिलों में राज नहीं करते दरअसल पूर्व विधायक हमेशा गरीब, मजदूर लोगों की आवाज हमेशा उठाते हैं और उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर भी खड़े होते हैं, इसका सीधा उदाहरण आज पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में भी देखने को मिला।

दरअसल सरकार द्वारा खनन को लेकर जो नई पॉलिसी जारी की है उससे कई लोगों के रोजगार ठप गए हैं पूर्व विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि समाधान करवाया जाएगा।
मिली जानकारी मुताबिक आज मानपुर देवड़ा में टेक्टर चालको ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमें विभिन्न पंचायत के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया, और अपना दुखड़ा पूर्व विधायक किरनेश जंग के समक्ष रखा कि खनन से ही उनका घर का लालन-पालन चलता है,सरकार की नई नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उनका रोजगार छीलने लगा है इस संबंध में उन्होंने पूर्व विधायक के समक्ष अपनी मांगे रखी।
https://rtvnewsbharat.com/गरीबों-का-रोजगार-नहीं-छनन/
पांवटा के पूर्व विधायक ने देव तुल्य जनता जनार्दन को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी, ताकि कोई हल भी निकल जाएगा ,यहां के सैकड़ो परिवारों का रोजगार नही छनने देगे, उन्होंने कहा कि वह सभी लोगों के साथ खड़े हैं जो भी उनसे मदद हो पाएगी उसके लिए हमेशा खड़े रहेंगे।
बाइट किरनेश जंग