बड़वास गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत खराब

बड़वास गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत खराब

यहां सिस्टम है बेहाल, ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल

कहते हैं सड़कें किसी इलाके की तरक्की बयां करती है, लेकिन सड़को की जो तस्वीर बड़वास पंचायत की है उससे विकास का अंदाजा भी सहज ही लगाया जा सकता है। दरअसल नेशनल हाईवे 707 कैंची मोड़ से बड़वास ओर मर्गवाल चौकी को जोड़ने वाली सड़क की हालत इतनी खराब है कि सड़क कम और गड्ढे ज्यादा है।

मीडिया से रूबरू होते हुए ग्रामीणों ने बताया कि कहने को तो यह उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की विधानसभा क्षेत्र है लेकिन सुविधा के अभाव है मंत्री जी अपनी विधानसभा का विकास करने में असफल साबित हो रहे हैं जिसका अंदाजा आप यहां की ग्रामीण सड़कों से ही लगा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क की बात करें तो कच्ची सड़क के कारण सड़क पर सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ है। इससे इस रास्ते से गुजरने वालों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। खासकर बारिश के इस मौसम में हालात और भी बदतर हो जाती है। कई बार मोटरसाइकिल सवार इस गड्ढों मे गिर चुके हैं, इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। लोगों के अनुसार इस सड़क की हालत पिछले कई वर्षों से यही है। स्थानीय लोग सड़क निर्माण के लिए कई बार प्रशासन और राजनेताओं को स्थिति से अवगत करा चुके हैं, लेकिन फिर भी सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के वक्त जो भी जनप्रतिनिधि वोट मांगने के लिए आते हैं। सड़क निर्माण का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन चुनाव के बाद फिर स्थिति यथावत होती।