KPL4️⃣ क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर मुख्य अतिथि सागर गुप्ता
युवाओं के लिए मिसाल और समाज सेवक सागर गुप्ता पोका पंचायत के कोटगा गांव में होने वाले टूर्नामेंट के समापन के मुख्य अतिथि होंगे यह जानकारी नवयुवक मंडल के युवाओं ने दी
जानकारी मुताबिक सागर गुप्ता हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए आगे रहते हैं औद्योगिक क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने का पूरा प्रयास करते हैं इतना ही नहीं ग्रामीण इलाकों में हर छोटे-बड़े टूर्नामेंट में युवाओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर उन्हें सहयोग करने के लिए भी आगे रहते हैं
वही नवयुवक मंडल के युवाओं ने बताया कि सागर गुप्ता, (Contractor, MD- Sachin Enterprises, Paonta Sahib) KPL-4️⃣ क्रिकेट टूर्नामेंट में समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में हमारे टूर्नामेंट को शोभायमान करेंगें। युवक मण्डल कोटगा हृदयतल से इनका आभार एवं स्वागत करता है। इनके साथ गौतम धीमान, (Contractor, MD- GD Associates
& Nanak Enterprises, Paonta Sahib) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। युवक मण्डल कोटगा इनका भी हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता है।