बोन गांव में होगा बड़े स्तर टूर्नामेंट 128 गांव की टीमें लेगी भाग
सिरमौर जिला के ग्रामीण स्तर का है सबसे बड़ा टूर्नामेंट
क्रिकेट टीम प्रेमियों के लिए जिला सिरमौर के ग्रामीण स्तर का सबसे बड़ा टूर्नामेंट का आयोजन 1 फरवरी से शुरू हो रहा है यह आयोजन अबोन गांव में किया जा रहा है जिसमें 128 गांव की टीम में भाग लेती है आयोजन का मकसद है खेल खेलो नशा छोड़ो।
वही अमाउंट गांव के युवाओं ने आज पोंटा साहिब में प्रेस वार्ता की और मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस बार टूर्नामेंट में एक लाख 51000 विनर टीम को इनाम रखा गया है और उपविजेता को 71000 इनाम दिया जाएगा आयोजन में दूर-दूर टीमें में आती है इसके लिए नवयुवक मंडल की युवाओं ने पुख्ता प्रबंध कर दिया है 110 के करीब ऑनलाइन स्लॉट बुक हो गए हैं मात्र 18 स्टॉल ही अब बच्चे हैं।
उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हो बताया कि
युवा इस राष्ट्र की रीढ़ हैं। इसीलिए हर नागरिक का परम कर्तव्य है कि युवाओं को नशे आदि से दूर कर खेलकूद की तरफ अग्रसर करें। इसमें सरकार को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी, ताकि युवाओं के लिए अवसर पैदा हों और वह देश व प्रदेश के निर्माण में एक अहम भूमिका निभा सकें।
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का मकसद भी यही है की युवा नशे से दूर रहे अधिक से अधिक युवा खेलों की और ध्यान दें।