नशा तस्कर पर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई

पांवटा साहिब

नशा तस्कर पर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई

तीन अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार

12.5 gram Heroine के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

1.054 gram भुक्की के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

नशा तस्कर पर पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है इसे कड़ी में पांवटा और पुरुवाला थाना की टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस टीम के इस सख्त रवैया से माफिया में हड़कंप मच गया है वहीं पुलिस टीम ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ भी शुरू कर दी है कि कहां से यह नशे की खेप लाई जाती है और किस को सप्लाई की जाती है।

मिली जानकारी मुताबिक जिला सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने स्टोन क्रेशर, कुन्जा 12.5 gram मतरालियों के पास से आरोपी मंसूर अली पुत्र श वाजिद अली निवासी कुंजा ग्रांट डा० ढालीपुर तहसील विकासनगर, से 12.5 ग्राम smack/heroin बरामद की,

वहीं दूसरे मामले में बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर गुज्जर कॉलोनी ( पांवटा साहिब) के पास आरोपी ओम सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी गांव पातलियो डा बातामंडी तह पांवटा साहिब से 1.054 किलोग्राम भुक्की बरामद की।

तीसरे मामले में दड़ी साहिब गुरुद्वारा बेहड़ेवाला के पास संजय कुमार पुत्र विशन दास गांव बेहड़ेवाला से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की है। वही पुरुवाला की टीम ने आकाश s/o गुरमीत सिंह निहालगढ़ से 05 लीटर ILLICIT शराब ब्रामद की

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी पुलिस टीम नशा तस्कर पर कार्रवाई कर रही है युवा पीढ़ी को बचाने के लिए लगातार पुलिस टीम नजर तस्कर पर कार्रवाई कर रही है इन तीनों मामलों में आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है।