HP राज्य सहकारी बैंक की सतौन शाखा द्वारा मुख्य बज़्ज़ार में जागरूकता शिविर
बैंक संबंधित ग्रामीणों को दी जानकारी
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की सतौन शाखा के सोजन्ये से नाबार्ड द्वारा वित पोषित ग्राम पंचायत सतोंन के मुख्य बज़्ज़ार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया | जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रबंधक राज्य सहकारी बैंक सतौन श्री मlम चंद शर्मा के द्वारा की गई।बैंक कर्मचारी श्रीमती बिंदु कुमारी ने लोगो को विभिन बचत योजना , ऋण योजना , और लोगो को बैंकिंग फ्रोड से बचने हेतु उपायों से अवगत करवाया . साथ हि साथ लोगो को सपनो का संचय बचत योजना , सशक्त महिला ऋण योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया की बचत किउ जरुर्री है , और इसके क्या फायदे है शाखा प्रबंधक श्री मांम चंद शर्मा ने वहाँ मोजूद सभी लोगो को बैंक की ऋण योजनाओ जैसे मुख्य मंत्री लघु दुकान दार कल्याण योजना, और प्रधान मन्त्री रोजगार सृजन योजना आदि सभी कल्यंकारी योजनाएं जो की केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाती हैं, कि विस्तृत जानकारी दी।इस वितय शिविर का उपस्थित सदस्यों ने लाभ उठाया .और साथ हि साथ लोगो ने हिमाचल प्रदेश राज्ये सहकारी बैंक का इन योजनायो को लोगो तक पहुचाने के लिए बैंक का धन्यवाद् भी किया।