“वरिष्ठ स्वयं सहायता समूह राज्य स्त्रीय सम्मेलन,अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024″
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024 के अवसर पर हि. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन,
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (SIRD) क्रेगनैनो, मशोबरा में राज्य स्मीय सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
https://rtvnewsbharat.com/वरिष्ठ-स्वयं-सहायता-समूह/
इस सम्मेलन में विकासखण्ड मशोबरा, बसंतपुर, टूटू, रोहडू और चौपाल के खण्ड् वृद्धजन फेडरेशन सहित कुल 140 वरिष्ठ स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया ।
सम्मेलन का उदेश्य वरिष्ठ स्वयं सहायता समूहों के योगदान को पहचानना और उनकी खुशहाली और सम्मान के लिए उनका इस दिवस पर जश्न मनाना और उनको आजीविका के अवसर प्रदान कर उनकी आय में वृद्धि करना है ।
https://rtvnewsbharat.com/वरिष्ठ-स्वयं-सहायता-समूह/
मंच का सम्पूर्ण संचालन वरिष्ठ स्वयं सहायता समूह के सचिव श्री हीरा नन्द शांडिल्य टूटू द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ स्वयं सहायता समूह मशोबरा के सचिव श्री जोगीन्द्र शांडिल मशोबरा,श्रीमती हेमावती प्रधान सरोजनी स्वयं सहायता समूह टूटू, ग्राम संगठन धबास-चौपाल की सदस्मा
श्रीमती पुष्पा और श्रीमती सत्य शर्मा कार्यकारी समिति सदस्मा क्लस्टर लेवल फेडरेशन बसंतपुर ने सभागार में स्वयं सहायता समूह की सफलता पर अपने अनुभव सांझा किए। डा. राजन उप्पल ने वृद्धजन स्वास्थ्य समस्या और समाधान पर अपने विचार दिए ।
इस सम्मेलन का मुख्य संदेश वरिष्ठ नागरिकों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उनके स्वास्थ्य और आजीविका पर कार्य करके उनको खुशहाल और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है ।
https://rtvnewsbharat.com/वरिष्ठ-स्वयं-सहायता-समूह/
इस अवसर पर मिशन निदेशक, श्री शिवम प्रताप सिंह (भा. प्र. से.), अतिरिक्त निदेशक श्रीमती नीरज चाँदला राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (SIRD) क्रेगनैनो मशोबरा, डा. राजन उप्पल संयुक्त निदेशक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और श्रीमती कल्याणी गुप्ता उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी हि. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
News 2
“वरिष्ठ स्वयं सहायता समूह राज्य स्त्रीय सम्मेलन,अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024″
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024 के अवसर पर हि. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन,
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (SIRD) क्रेगनैनो, मशोबरा में राज्य स्मीय सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
https://rtvnewsbharat.com/वरिष्ठ-स्वयं-सहायता-समूह/
इस सम्मेलन में विकासखण्ड मशोबरा, बसंतपुर, टूटू, रोहडू और चौपाल के खण्ड् वृद्धजन फेडरेशन सहित कुल 140 वरिष्ठ स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भाग लिया ।
सम्मेलन का उदेश्य वरिष्ठ स्वयं सहायता समूहों के योगदान को पहचानना और उनकी खुशहाली और सम्मान के लिए उनका इस दिवस पर जश्न मनाना और उनको आजीविका के अवसर प्रदान कर उनकी आय में वृद्धि करना है ।
मंच का सम्पूर्ण संचालन वरिष्ठ स्वयं सहायता समूह के सचिव श्री हीरा नन्द शांडिल्य टूटू द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ स्वयं सहायता समूह मशोबरा के सचिव श्री जोगीन्द्र शांडिल मशोबरा,श्रीमती हेमावती प्रधान सरोजनी स्वयं सहायता समूह टूटू, ग्राम संगठन धबास-चौपाल की सदस्मा
श्रीमती पुष्पा और श्रीमती सत्य शर्मा कार्यकारी समिति सदस्मा क्लस्टर लेवल फेडरेशन बसंतपुर ने सभागार में स्वयं सहायता समूह की सफलता पर अपने अनुभव सांझा किए। डा. राजन उप्पल ने वृद्धजन स्वास्थ्य समस्या और समाधान पर अपने विचार दिए ।
इस सम्मेलन का मुख्य संदेश वरिष्ठ नागरिकों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उनके स्वास्थ्य और आजीविका पर कार्य करके उनको खुशहाल और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है ।
https://rtvnewsbharat.com/वरिष्ठ-स्वयं-सहायता-समूह/
इस अवसर पर मिशन निदेशक, श्री शिवम प्रताप सिंह (भा. प्र. से.), अतिरिक्त निदेशक श्रीमती नीरज चाँदला राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (SIRD) क्रेगनैनो मशोबरा, डा. राजन उप्पल संयुक्त निदेशक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और श्रीमती कल्याणी गुप्ता उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी हि. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
https://rtvnewsbharat.com/वरिष्ठ-स्वयं-सहायता-समूह/