Paonta : में हिंदू संगठन सड़कों पर जमकर कि नारेबाजी

पांवटा साहिब में हिंदू संगठन सड़कों पर जमकर कि नारेबाजी ,एसडीएम को दिया ज्ञापन
बिगड़ गए पांवटा साहिब में हालात
 मुख्य बाजार रा पूरी तरह से बंद
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आज हिंदू संगठन सड़कों पर उतर गया है यहां बाल्मीकि चौक से लेकर गीता भवन मंदिर तक आक्रोश रैली निकाली जा रही है और इस मौके पर जमकर नारेबाजी भी की जा रही है।
जानकारी मुताबिक हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी में मस्जिद विभाग को लेकर हिंदू संगठन काफी आक्रोश में है जिसको लेकर आज पांवटा साहिब में हिंदू संगठन इकट्ठे हुए और आक्रोश शैली निकल गई इस मौके पर नारेबाजी की गई कि हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम बोलना होगा ।
दरअसल आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शिमला के संजौली मस्जिद का विवाद ओर फिर मंडी में भी मस्जिद के अवैध निर्णाम को लेकर बवाल मच गया है। जिसको लेकर शनिवार  को भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी मैं पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में आक्रोश शैली निकाल गीता भवन मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर पांवटा साहिब के SDM कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में सभी हिंदू संगठनों ने मांग की है कि हिमाचल के जिला सिरमौर में मस्जिदों की संख्या बढ़ गई है इसके अलावा यहां रेडी फ़ड़ी वालों की तादाद भी बढ़ रही है इन सभी की वेरिफिकेशन की जाए।
बाइट हिंदू संगठन